रिटायर्ड पुलिस कर्मी के बेटे की गोली मार हत्या के मामले में फरार 5000 के इनामी आरोपी को भीलवाड़ा पुलिस ने पकड़ा

भीलवाड़ा। चित्तौड़गढ़ मे कुछ समय पूर्व एक होटल में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार चल रहे एक इनामी आरोपित को भीलवाड़ा पुलिस ने डिटेन कर लिया। आरोपित के पकड़े जाने की सूचना डीएसपी गंगरार को दी गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पूर्व चित्तौड़गढ़ के एक होटल में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे अजय पाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उपेंद्र सिंह उर्फ सोम सिंह फरार था। आरोपी के प्रताप नगर क्षेत्र में आने की सूचना पर एएसआई महेंद्र खोजी व शिवराज मोडीवाल ने उपेंद्र सिंह को डिटेन कर लिया। आरोपित के पकड़े जाने की सूचना डीएसपी गंगरार को दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी उपेंद्र सिंह पर चित्तौड़गढ़ के पुलिस अधीक्षक ने ₹5000 का इनाम घोषित कर रखा है।