इस वर्ष महंगी होगी मोबाइल सेवा: Jio,Airtel फिर बढ़ाएंगे Tarrif!

By :  vijay
Update: 2024-07-23 06:32 GMT

भारतीय टेलीकॉम कंपनियां अपने टैरिफ दरों को बढ़ाने की तैयारी में हैं। कंपनी प्रति यूजर औसत आय (ARPU) को वर्तमान 182 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये करने की तैयारी कर रही है। इस कदम के पीछे मुख्य कारण यह है कि कंपनियां अपने राजस्व को बढ़ाने और बढ़ती लागतों को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं। टैरिफ में वृद्धि से कंपनियों को अपनी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने, नेटवर्क के विस्तार करने और नवीनतम तकनीकों में निवेश करने में मदद मिलेगी।

टेलीकॉम इंडस्ट्री में यह बदलाव उपभोक्ताओं पर भी असर डालेगा, क्योंकि उन्हें अब मोबाइल और डेटा सेवाओं के लिए अधिक भुगतान करना पड़ सकता है। हालांकि, कंपनियां यह भी सुनिश्चित कर सकती हैं कि वे अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा और अनुभव प्रदान करें ताकि बढ़ते टैरिफ का असर संतुलित हो सके।

केयरएज रेटिंग्स के मुताबिक इस बढ़ोतरी से टेलीकॉम कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की प्रति यूजर औसत आय (आरपू) 182 रुपए से 15% बढ़कर 220 रु. हो जाएगी। कंपनियों की तैयारी आरपू 300 से ऊपर ले जाने की है। भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल का कहना है, 'प्रति यूजर आय 300 रुपए तक पहुंचने के बाद भी भारत दुनिया का सबसे सस्ता टेलीकॉम मार्केट बना रहेगा।' ये कंपनियां अगले 12 महीनों में कई बार टैरिफ बढ़ाएंगी। इसी साल 3 जुलाई को टैरिफ 25% बढ़ चुका है।

92% बाजार हिस्सेदारी सिर्फ 3 कंपनियों की

कंपनी मार्केट शेयर

रिलायंस जियो 40.3%

भारती एयरटेल 33.1%

वोडाफोन आइडिया 18.8%

बीएसएनएल एमटीएनएल 7.74%

 

महंगे रिचार्ज, सिम हुए पोर्ट... Jio-Airtel का हाथ छोड़ BSNL की तरफ हुए लोग, जानिए आप भी कैसे कर...

टैरिफ कीमतों में बढ़ोतरी के बीच Reliance Jio ने पेश किए नए प्लान, मिलेंगे ये बेनिफिट्स

टैरिफ कीमतों में बढ़ोतरी के बीच Reliance Jio ने पेश किए नए प्लान, मिलेंगे ये बेनिफिट्स

-इस साल मई में जियो के ग्राहक 35 लाख और एयरटेल के 9 लाख बढ़े हैं।

-इन दोनों कंपनियों के उलट वोडाफोन-आइडिया के ग्राहक एक महीने में 17 लाख घटे।

7 साल में 36% बढ़ सकता है टैरिफः बैंक ऑफ अमेरिका

बैंक ऑफ अमेरिका का मानना है कि अगले 5 वर्षों के दौरान भारत में टेलीकॉम आरपू 13.6% बढ़कर 250 रुपए और 7 साल में 36.4% बढ़कर 300 रुपए पहुंचेगा। सिटी रिसर्च का अनुमान है कि एयरटेल आगामी वर्षों में सबसे ज्यादा टैरिफ बढ़ाएगी। वर्ष 2025-26 तक 270 रुपए और 2027 तक 305 रुपए तक पहुंच सकता है।

Similar News