बेखौफ अपराधी - बेपरवाह पुलिस: फैक्ट्री से घर लौट रहे युवक का अपहरण, मारपीट कर तोड़े हाथ-पैर
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब खुलेआम सडक़ से अपहरण और बर्बर पिटाई करने से भी नहीं डरते। बीती रात माधोपुर गांव के फैक्ट्री से लौट रहे युवक को कार सवार बदमाशों ने अगवा कर बेरहमी से पीटते हुये उसके हाथ-पैर तोड़ दिये।
पीडि़त की आपबीती
माधोपुर निवासी लक्ष्मण (35) पुत्र रामलाल जाट ने बताया कि वह स्वरुपगंज रीको स्थित फैक्ट्री से रात को घर लौट रहा था। चित्तौडग़ढ़ मार्ग स्थित समेलिया फाटक पर कार में सवार तीन लोग उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए। रास्ते में आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई की और धमकी दी— आज तुझे जान से मार देंगे।
मरा समझकर छोड़ गए
पीडि़त के मुताबिक, हमलावरों ने उसकी इतनी बेरहमी से पिटाई की कि दोनों हाथ और पैर टूट गये। बाद में वे उसे मरा हुआ समझकर नया समेलिया स्कूल के पास सडक़ किनारे फेंक कर भाग गए।
राहगीरों ने बचाई जान
राहगीरों ने घायल को देख परिजनों को खबर दी। परिजन मौके पर पहुंचे और जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस की बेरुखी
घटना की गंभीरता के बावजूद कोतवाली पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी तरह की रिपोर्ट उनके पास दर्ज नहीं हुई है।
