भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गंगापुर थाना इलाके में घटित सडक़ हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा बाल-बाल बचा है। हादसा उस वक्त हुआ, जब ये मां-बेटे रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे।
गंगापुर थाने के दीवान कन्हैयालाल ने बताया कि मेलूणी निवासी पार्वती 44 पत्नी रमेश गोस्वामी व उसका बेटा रिश्तेदारी में रेल मंगरा गये थे। जहां से बुधवार देर शाम ये मां-बेटे बाइक पर गांव लौट रहे थे। गेरुडी मंगरी के पास पीछे से आई कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पार्वती बाइक से उछल कर नीचे जा गिरी। उसे सिर में गंभीर चोट आई। गंगापुर अस्पताल में पार्वती को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।