दो चचेरी बहनों का चाकू की नौंक पर अपहरण, दो युवकों पर एफआईआर

Update: 2024-05-28 09:25 GMT
दो चचेरी बहनों का चाकू की नौंक पर अपहरण, दो युवकों पर एफआईआर
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा जिले से नाबालिग लड़कियों के अपहरण के मामले थम नहीं रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला गुलाबपुरा थाना सर्किल से सामने आया है, जहां दो भाइयों की नाबालिग बेटियों का दो युवक चाकू की नौंक पर अपहरण कर ले गये। नाबालिग से रेप और हत्या की आशंका जताते हुये पिता ने एफआईआर दर्ज करवाई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने माइंस चौराहा आगूंचा निवासी गोनी पुत्र सांवर जंगलिया, बागरिया व विनोद पुत्र बद्रीलाल जंगलिया बागरिया निवासी शाहपुरा को आरोपित बनाते हुये रिपोर्ट पेश की। परिवादी ने एफआईआर में बताया कि 26 मई को सामाजिक कार्यक्रम होने से वह परिवार सहित गांव गया हुआ था। घर पर उसकी 16 साल की बेटी व भाई की 17 वर्षीय बेटी अकेली थी। दोनों आरोपित चाकू की नौंक पर डरा-धमका कर दोनों को अगवा कर ले गये। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Similar News