बछड़े की गर्दन व कटा पैर मिलने के बाद देर रात तोडफ़ोड़ व आगजनी, पुलिस तैनात, धर्मगुरुओं व पुलिस-प्रशासन ने की शांति की अपील
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में अपराध बढ़ रहे हैं। कभी चाकूबाजी, कभी हमला, चोरी, लूट तो अब सांप्रदायिक सौहाद्र्ध बिगाडऩे की घटना सामने आई है। बीती रात मोखमपुरा में चारभुजानाथ मंदिर के नजदीक गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर व पैर मिलने से माहौल गरमा गया। इससे माहौल गरमा गया। रात में ही अवशेषें का पोस्टमार्टम करवाने व दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीड़ उग्र हो गई। भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने पशु चिकित्सालय के नजदीक कुछ केबिनों को पलट दिया, जबकि प्रताप नगर थाना इलाके में धर्मस्थलों पर चादर में आगजनी की गई। इसे लेर दूसरे समुदाय के लोगों में भी रोष व्याप्त हो गया। पुलिस इन सभी घटनाओं की तह में जाने के लिए सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है। इस बीच, पुलिस, प्रशासन व दोनों ही समुदायों के धर्मगुरुओं ने आमजन से शांति और सौहाद्र्ध बनाये रखने की अपील सोशल मीडिया के माध्यम से कही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात मोखमपुरा में चारभुजानाथ मंदिर के नजदीक लोगों ने गाय के बछड़े का सिर व पैर पड़ा देखा। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर प्रताप नगर पुलिस के साथ ही डीएसपी सिटी व डीएसपी सदर सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। वहां मौजूद लोगों का आरोप था कि बछड़े का सिर व पैर किसी ने काटकर यहां डाला है, जबकि पुलिस का कहना था कि यह अवशेष श्वानों द्वारा कहीं से खींचकर यहां लाये गये है। वास्तविकता का पता लगाने के लिए पुलिस ने अवशेष को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सालय भिजवा दिये, जिनका रात में ही पोस्टमार्टम करवा दिया गया। उधर, पशु चिकित्सालय में मौजूद भीड़ ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की। इस भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने चिकित्सालय के नजदीक दो-तीन केबीनों को उलट दिया।
उधर, देर रात प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित धर्मस्थल पर अज्ञात लोगों ने आगजनी की चादर जला दी। सुबह जब लोग धर्मस्थल पहुंचे तो उनमें रोष व्याप्त हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। साथ ही पुलिस अब आगजनी करने वालों तक पहुंचने के लिए सीसी टीवी कैमरे खंगाल रही है।
बछड़े को किसी ने काटा नहीं- डॉक्टर्स
पशु चिकित्सालय के डॉक्टर्स का कहना है कि मृत बछड़ा 2 से 3 दिन का था और इसकी मौत के बाद स्ट्रीट डॉग ने उसे नौंच डाला। किसी भी प्रकार के हथियार या अन्य तरीके से बछड़े को काटा नहीं गया है। इसके कान और अन्य चमड़ी पर भी खरोच,रगड़ और चोट के निशान पाए गए। पूरे एग्जामिन प्रोसेस की वीडियोग्राफी करवाई गई । साथ ही बछड़े की मौत और पोस्टमार्टम से हुये खुलासे की जानकारी बारिकी से गौभक्तों को दी गई।
पुलिस, प्रशासन व धर्मगुरुओं ने की शांति की अपील
शहर में हुई छुटपुट घटनाओं को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। बाहर से भी फोर्स बुलाई गई है। इस बीच, इन घटनाओं को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव व जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने भी भीलवाड़ा की जनता से अफवाहों पर ध्यान न देकर शांति बनाये रखने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि बदमाशी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। उधर, हिंदू समाज की ओर से महामंडलेश्वर हंसराम उदासिन व मुस्लिम समुदाय की ओर से शहर काजी ने आमजन से शांति बनाये रखने व शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें।