करंट से महिला की मौत, सडक़ हादसे में युवक-युवती घायल
भीलवाड़ा बीएचएन। पुर थाना इलाके में एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि सडक़ हादसे में युवक-युवती घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुर थाने के दीवान पारसमल ने बताया कि पुर निवासी गौरीशंकर गुर्जर की पत्नी प्रेम देवी 45 बुधवार शाम को खेत पर ज्वार की फसल की पिलाई करने गई थी। पिलाई के बाद मोटर बंद करते समय स्टार्टर से प्रेमदेवी को करंट लगा। इसके चलते वह अचेत हो गई। प्रेम देवी को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह करवाया गया।
इसी तरह एक अन्य हादसा राजसमंद हाइवे स्थित देवली पुलिया पर हुआ। एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, महावीर नगर, राजनगर निवासी गोविंद 18 पुत्र रोशन रैगर व पूजा यादव 24 बाइक से कहीं जा रहे थे। इस दौरान देवली पुलिया पर ये दोनों सडक़ हादसे में घायल हो गये। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।