मवेशियों को पानी पिलाने जा रही वृद्धा के जेवर लूटे,नकाबपोश बदमाशों ने की लूट

भीलवाड़ा बीएचएन । मवेशियों को पानी पिलाने जाते समय एक बुजुर्ग महिला के नकाबपोश दो बदमाशों ने जेवर लूट लिये। लूट की यह वारदात गंगापुर थाना सर्किल में हुई। वारदात के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार झूमपुरा निवासी नानी देवी 58 पत्नी मोहन जाट दोपहर करीब 12 बजे चौकी खेड़ा रोड़ पर मवेशियों को पानी पिलाने जा रही थी। इस बीच, एक बाइक उसके पास आकर रुकी। बाइक पर दो बदमाश सवार थे, जिन्होंने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। दोनों बदमाशों ने नानी देवी से शिवरती गांव का रास्ता पूछा। महिला कुछ समझ पाती, इससे पहले ही एक बदमाश ने झपट्टा मारकर नानी के गले से सोने की रामनामी व चार मांदलिये लूट लिये। लूट के बाद दोनों बदमाश भाग छूटे। उधर, महिला की चीख सुनकर आस-पास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और नानी से वारदात की जानकारी ली। नानी का कहना था कि ये बदमाश सिर पर केप लगाये हुये थे। उधर, लूट की इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। बता दें कि आये दिन इस तरह की वारदातें जिले में हो रही है, लेकिन पुलिस इन वारदातों को गंभीरता से नहीं ले रही है, जिससे आमजन में गुस्सा है।