दोस्ती कर लगाई ड्रग्स की लत, वसूले 4.80 लाख, रुपये देना बंद किया तो पिस्तौल दिखाकर दी जान से मारने की धमकी, परेशान युवक किया जान देने का प्रयास, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक को दोस्त बनाने के बाद उसे गुटखे में एमडीए ड्रग्स मिलाकर खिलाकर आदी बनाने के बाद 4 लाख 80 हजार रुपये वसूल लेने व और रुपयों की मांग कर पिस्तौल दिखा जान से खत्म करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि धमकी से परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर जान देने की भी कोशिश की। कोतवाली पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर दो लोगों के खिलाफ अपराध धारा 384 के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भोपालपुरा रोड़ यूआईटी कॉलोनी निवासी इजफार खान पठान 20 पुत्र मोहम्मद इकबाल पठान ने थाने में साहिल पाल पुत्र अनिल पाल निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड व सपताल बिल्डिंग के पीछे बड़ला चौराहा निवासी लालू उर्फ सौरभ आसनानी के खिलाफ केस दर्ज करवाया। इजफार ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपित दो वर्ष से उसके परिचित है।दोनों ने बातों और विश्वास में लेकर उसे अपना मित्र बना लिया। चार माह पहले साहिल पाल उसे धोखे से गुटखे में ड्रग्स मिलाकर खिलाने लगा। इससे उसे ड्रग्स के नशे की लत लग गयी। इजफार ने साहिल पाल से पूछा कि तुम मुझे गुटखे में क्या मिलाकर खिलाते हो। साहिल पान ने कहा कि यह एम.डी.एम.ए. (मिथाईल एनीडियोक्सी मेथामफेटामाईन) ड्रग्स है, जिसकी लत तुम्हें लग गयी है। अब यह तुम्हें लगातार लेना पडेगा वरना तुम्हें मरना पडेगा। इसके बाद आरोपित आपस में मिलीभगत कर ड्रग्स के नाम पर रूपये मंगवाते एवं डराते-धमकाते की तू हमारे कहे अनुसार रूपये लाकर हमें नहीं देगा, तो हम तूजे ड्रग्स नहीं देंगे एवं तुझे जान से खत्म कर देंगे । इजफार का आरोप है कि ये आरोपित उसे डरा-धमकाकर फर्दन-फर्दन करीब 4 लाख 80 हजार रूपये जबरन वसूल कर चुके हैं। इजफार ने रिपोर्ट में बताया कि उसने रूपया देना बन्द कर दिया, तो वे आये दिन मारपीट कर जान से खत्म करने की धमकियां देने लगे। आरोपित साहिल पाल ने उसे पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। साथ ही यह भी कहा कि अब तूझे या तो आत्महत्या करनी पडेगी या रूपये लाकर देने पडेंगे। इसके चलते वह मानसिक दबाव व तनाव में आ गया और इनसे मजबूर होकर कमरे में फन्दा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने लगा। उसे बड़े भाई इब्राहीमने बचाकर महात्मा गांधी हॉस्पीटल में भर्ती करवाया। इजफार ने रिपोर्ट में बताया कि उसने आपबीती परिजनों को बताई। इस पर उसके भाई इमरान ने साहिल पाल को उलाहना दिया तो वह घर आया और पेट्रोल छिडक़ कर कुलर में आग लगा दी। साथ ही धमकी दी कि अगर मेरे खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही की तो मैं तुम्हें यहां रहने नहीं दूंगा एवं तूझे जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर अपराध धारा 384 के तहत केस दर्ज किया है।