भीलवाड़ा में अवैध बजरी खनन खिलाफ बड़ी कार्रवाई.डंपर, ट्रेलर और कार सहित 9 वाहन जब्त, 6 गिरफ्तार .5 चालक ट्रैक्टर छोड़ भागे
भीलवाड़ा हलचल : भीलवाड़ा जिले में अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 9 वाहनों को जब्त किया और 6 लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि बड़लियास थाना क्षेत्र के सूठेपा गांव में सोमवार सुबह बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों ने तेज स्पीड में बिजली के खंभे को टक्कर मारी। एक मकान की दीवार और गेट को तोड़ दिया।गांव में हंगामा होने पर चालक ट्रैक्टर छोड़ भागे,लोगों की सूचना के बाद पुलिस गांव में पहुंची और बजरी से भरे पांचों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया फुलिया कला और बड़लियास थाना क्षेत्रों में हुई इन कार्रवाइयों से जिले में अवैध बजरी माफिया में हड़कंप मच गया है।
फुलिया कला में डंपर, ट्रेलर और कार जब्त, 6 गिरफ्तार
फुलिया कला थाना पुलिस ने डीएसटी की सूचना पर खजुरिया के पास कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे दो डंपर, एक ट्रेलर और एक कार को जब्त किया। फुलिया कला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर अवैध बजरी खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हेड कॉन्स्टेबल प्रभु सिंह को डीएसटी इंचार्ज राजपाल सिंह ने सूचना दी थी कि खजुरिया के पास बजरी से भरे वाहन और उन्हें एस्कॉर्ट करने वाले लोग मौजूद हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को जब्त किया और पूछताछ में पाया कि आरोपी बजरी को टोंक ले जा रहे थे। उनके पास बजरी के परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने एमएमडी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सांवरमल (32) पुत्र कैलाश जांगिड़ (जयसिंहपुरा, जयपुर), मिट्ठू लाल उर्फ पिंटू (35) पुत्र गोपाल रेगर (पिपलाज, अजमेर), रमेश चंद्र (40) पुत्र भीमाराम माली (जयसिंहपुरा, जयपुर), त्रिलोक (25) पुत्र शिवजी राम यादव (टोंक), हेमराज (32) पुत्र कानाराम गुर्जर (जगतपुरा, टोंक), और भारत सिंह (35) पुत्र कालू सिंह राजपूत (टोंक) को गिरफ्तार किया।
बड़लियास में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों ने मचाया उत्पात, 5 जब्त
दूसरी घटना बड़लियास थाना क्षेत्र के सूठेपा गांव में सोमवार सुबह हुई, जहां अवैध बजरी से भरे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज गति से गांव की गलियों में प्रवेश कर गए। तेज गति और संकरी गलियों के कारण ये ट्रैक्टर-ट्रॉली फंस गए। इन्हें निकालने की कोशिश में ड्राइवरों ने बिजली के पोल तोड़ दिए, एक घर की दीवार को टक्कर मार दी, और एक मकान का गेट तोड़ दिया।
हादसे की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों को देखकर ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को छोड़कर भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर बड़लियास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई से माफिया में हड़कंप
पुलिस की इन कार्रवाइयों से अवैध बजरी खनन और परिवहन में शामिल माफिया में हड़कंप मच गया है। एस पी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में अवैध खनन के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। पुलिस ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि वे इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
