दो बच्चों की मां लापता, 48 घंटे बाद भी तलाश नहीं कर पाई पुलिस, मंडपिया चौकी पर दिया ग्रामीणों ने धरना

भीलवाड़ा बीएचएन। कल्याणपुरा गांव की दो बच्चों की मां घर से लापता हो गई। मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने मंडपिया चौकी पर शनिवार को धरना दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, कल्याणपुरा गांव से दो दिन पहले एक महिला बिना परिजनों को बताये घर से लापता हो गई। संभावित स्थानों पर तलाश के बाद भी महिला का पता नहीं चला तो परिजनों ने मंगरोप थाने में रिपोर्ट दी। परिजनों का आरोप है कि शिकायत देने के 48 घंटे बाद भी पुलिस ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया। न ही लापता महिला के बारे में कोई सुराग तलाश पाई। परिजनों का कहना है कि महिला नौ व चार साल के दो बच्चों की मां है। महिला के लापता होने से इन बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, इस मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने शनिवार को मंडपिया चौकी पर धरना दिया। लोगों का आरोप है कि दिनभर धरने के बावजूद चौकी पर कोई जिम्मेदार पुलिसकर्मी नहीं मिला, जो इस मामले में कोई जानकारी दे सके।