मां, बेटे और पिता ने की आत्महत्या

Update: 2025-11-20 06:55 GMT

उदयपुर । उदयपुर के ऋषभदेव इलाके में मां, बेटे और पिता ने आत्महत्या की। थाना क्षेत्र के मसारो की ओबरी का देर रात का मामला है। दरअसल जगदीश मीणा, उसकी पत्नी शारदा, पुत्र हिमांशु के शव अलग अलग कमरों में मिले।

मां और बेटे का एक कमरे में शव मिला ,जबकि दूसरे कमरे में जगदीश मीणा का शव मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को देर रात मोर्चरी में भिजवाया। महिला के पीहर पक्ष के आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी।

प्रारम्भिक अनुसंधान में बताया कि पहले महिला फांसी पर झूली थी।अवसाद में पति ने आकर पहले बेटे को लटकाया बाद में खुद अलग कमरे में फंदे से लटक गया। हालांकि रिपोर्ट के बाद वस्तुस्थिति का पता होगा।

Similar News