फैक्टरियों से माल चुराकर बेचने वाली राजस्थान की गैंग के 7 बदमाश नीमच पुलिस ने पकड़े .लाखो की नगदी और माल बरामद

Update: 2025-03-14 11:45 GMT

 भीलवाड़ा /नीमच /  फैक्टरियों से माल चुराकर बेचने वाली गैंगमध्य प्रदेश की नीमच पुलिस ने अडानी विल्मर प्लांट से 2150 कार्टन फॉर्च्यून तेल चोरी करने वाली  राजस्थान की  गैंग   के 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से एक टाटा मैजिक, मारुति स्विफ्ट कार, दो ट्रेलर, 760 लीटर फॉर्च्यून तेल और 5 लाख 31 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

3 अक्टूबर को महावीर यादव ने थाना नीमच सिटी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि वह महावीर रोड लाइन्स के नाम से ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता है। अडानी विल्मर लिमिटेड से तेल भेजने के लिए ब्लैकबक ऐप के माध्यम से एक ट्रेलर बुक किया गया था। 29 सितंबर को 2150 कार्टन तेल ट्रेलर में लोड कर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किया गया, लेकिन ड्राइवर वाहन लेकर गायब हो गया। पुलिस को ट्रक के जयपुर जाने की जानकारी मिली। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमे शंकरलाल पिता लक्ष्मण स्वामी (47) निवासी बसंत विहार, पाच्यावाडा, सिरसी रोड, जयपुर ,लक्ष्मीनारायण पिता सीताराम स्वामी (40) निवासी मुख्य उदयपुरीया, जयपुर भवानी सिंह पिता बजरंग सिंह शेखावत (41) निवासी शक्तिनगर, झोटवाडा, जयपुर/ हरीश पिता भेरुलाल टांक (40) निवासी भगवानपुरा, निम्बाहेड़ासुरेश पिता नारायण शर्मा (37) निवासी ब्रह्मपुरी, मांडलगढ़, राजस्थान,भेरुलाल पिता हीरालाल वैष्णव (40) निवासी हाजीया खेड़ीऔर 

गजेन्द्र पिता इंदरचंद शर्मा (31) निवासी मुखर्जी चौक, मंगलवाड़ शामिल हे 

बरामद किया गया सामान

35 कार्टन फॉर्च्यून तेल

560 पाउच फॉर्च्यून तेल

53 खाली खोखे

एक मोबाइल फोन

200 लीटर का हरा ड्रम

एक टाटा मैजिक (RJ 14 JH 2910)

5.31 लाख रुपये नकद

तेल की कैन, कंप्यूटर सिस्टम

मारुति स्विफ्ट कार

दो ट्रेलर (RJ 27 GC 5248 और RJ 27 GD 2416)

ये भी पढ़ें: सुबह 7 बजे से होली का धमाल, सड़कों पर उमड़ा रंगों का सैलाब, पर्यटन स्थलों पर भी जुट रही भीड़

ऐसे पकड़े गए आरोपी

एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि फैक्ट्रियों से माल लोड कर चोरी करने की घटनाओं को गंभीरता से लिया गया। इस मामले को सुलझाने के लिए नीमच सिटी थाना पुलिस और सायबर सेल की टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सायबर सेल की तकनीकी सहायता और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।


Tags:    

Similar News