एनटीए के प्रदीप सिंह खरोला को नया डीजी बनाया,महानिदेशक सुबोध कुमार को हटाया , रविवार को होने वाली परीक्षा रद्द

Update: 2024-06-22 17:08 GMT

नई दिल्ली। : नीट परीक्षा विवाद के बीच केंद्र सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक सुबोध कुमार को हटा दिया है। प्रदीप सिंह खरोला को नया डीजी नियुक्त किया गया। वह कर्नाटक कैडर के 1985 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं। उन्हें 1 मई 2024 को स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन का चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।


इससे पहले शनिवार को शिक्षा मंत्रालय ने एनटीए के एग्जाम में गड़बड़ियों को रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए सात सदस्यीय हाई लेवल कमेटी का एलान किया। इसरो के पूर्व चेयरमैन और आईआईटी कानपुर के पूर्व डायरेक्टर के.राधाकृष्णन इसके प्रमुख होंगे। यह कमेटी दो महीने में शिक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी।नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित

वहीं, रविवार (23 जून,2024) को होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि परीक्षा की नई तिथि जल्द ही अधिसूचित की जाएगी।

Tags:    

Similar News