उदयपुर की तर्ज पर इंदौर में "सर तन से जुदा" की धमकी, हिंदू समाज ने किया थाने का घेराव
इंदौर के बेटमा के समीप दौलताबाद निवासी रविदास समाज के युवक विकास चौहान को कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा "सर तन से जुदा" की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना ने उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या की याद ताजा कर दी, जहां इसी तरह की धमकी के बाद एक क्रूर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। मंगलवार को सकल हिंदू समाज ने इस घटना के विरोध में बेटमा थाने का घेराव किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
घटना का विवरण
विकास चौहान ने एक मौलाना के विवादित बयान का वीडियो अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर शेयर किया था। इसके बाद आरोपितों ने कथित तौर पर विकास को जान से मारने की धमकी दी और उनकी तस्वीर के साथ "सर तन से जुदा" गाना अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर लगाया। पीड़ित परिवार ने इसकी जानकारी अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को दी।
हिंदू समाज का विरोध प्रदर्शन
घटना के विरोध में मंगलवार को सकल हिंदू समाज ने बेटमा के मुख्य चौराहे पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और एक रैली निकाली। रैली थाने तक पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने उदयपुर की घटना का हवाला देते हुए कहा कि इस तरह की धमकियां समाज में भय और अशांति पैदा करती हैं, और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आरोपितों के खिलाफ एफआईआर
पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जावेद खान, सलीम शाह, मोनू खान, इस्तकार खान, सलीम खान, अनवर खान, सगीर खान, रज्जाक खान, वसीम खान, जावेद मंसूरी और भोलू शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एसडीओपी संघप्रिय सम्राट और थाना प्रभारी मीणा कर्णावत ने बताया कि सभी आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
उदयपुर की घटना से तुलना
प्रदर्शनकारियों ने इस घटना को उदयपुर में जून 2022 में हुई कन्हैयालाल की हत्या से जोड़ा, जहां एक दर्जी को "सर तन से जुदा" की धमकी के बाद क्रूरता से मार दिया गया था। हिंदू संगठनों ने मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
पुलिस का बयान
एसडीओपी संघप्रिय सम्राट ने कहा, "हमने शिकायत के आधार पर तुरंत एफआईआर दर्ज की है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। स्थिति नियंत्रण में है, और हम किसी भी तरह की अशांति को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
हिंदू समाज ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपितों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून को अपने हाथ में न लेने की अपील की है।
