नरेगा में काम दिलाने के बहाने महिला को जंगल में ले जाकर किया रेप, युवक पर केस दर्ज

Update: 2024-05-25 13:45 GMT
नरेगा में काम दिलाने के बहाने महिला को जंगल में ले जाकर किया रेप, युवक पर केस दर्ज
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। दीमागी रुप से कमजोर महिला को नरेगा में मजदूरी दिलाने के बहाने बाइक पर बैठाकर जंगल में ले जाने के बाद रेप करने का मामला सामने आया है। घटना, शनिवार दोपहर गुलाबपुरा थाना इलाके में हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना सर्किल में रहने वाले एक व्यक्ति ने शनिवार को रिपोर्ट दी कि उसकी 34 वर्षीया बहन को दीमागी हालत कमजोर होने से पति ने छोड़ दिया था, जो अभी उसके पास रह रही है। आरोप है कि शनिवार दोपहर गोमा उर्फ गोविंद, परिवादी की बहन को नरेगा में काम दिलाने बहाने बाइक पर बैठाकर जंगल में ले गया और उसके साथ रेप किया। घटना के बाद पीडि़ता जैसे-तैसे घर लौटी और आपबीती भाई को बताई। इसके बाद भाई ने यह रिपोर्ट पेश की, जिस पर पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Similar News