आलोली में पैंथर शावकों का उत्पात,: नौ बकरे-बकरियों को मार डाला, चरवाहा बाल-बाल बचा, दहशत में ग्रामीण

भीलवाड़ा बीएचएन। पैंथर के शावकों ने खेत पर चर रहे बकरे-बकरियों पर हमला बोल दिया। इस घटना में नौ बकरे-बकरियों की मौत हो गई। वहीं दूरी पर होने से चरवाहा बाल-बाल बच गया। घटना, जिले के आलोली गांव की है, जहां लोगों में अब दहशत का माहौल है। फिल्हाल वन विभाग की टीम मौके पर छानबीन कर रही है। साथ ही बकरे-बकरियों के शव भी पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिये हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आलोली निवासी तेजसिंह पुत्र सांवतसिंह राजपूत शनिवार को अपने नौ बकरे-बकरियों को चराने के लिए खेत पर गये थे। दोपहर में तेज सिंह खेत पर छांव में बैठे थे, जबकि कुछ दूरी पर ये बकरे-बकरियां चर रही थी। इसी दौरान पैंथर के दो से तीन शावकों ने अचानक दस्तक दी और हमला बोल दिया। हमले में नौ बकरे-बकरियों की मौत हो गई। इसके बाद पैंथर शावक वहां से चले गये।
उधर, तेज सिंह ने इस घटना की सूचना गांव वालों के साथ ही पुलिस और वन विभाग को दी। दीवान कन्हैया लाल और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरु की। मृतक बकरे-बकरियों के शवों को वन टीम ने पोस्टमार्टम कराने के लिए कब्जे में ले लिया। उधर, पैंथर के हमले की इस घटना से आलोली व आस-पास के गांव के लोगों में दहशत फैल गई। लोग, डरे-सहमे हुये हैं।