भीलवाड़ा में एक ही रात में तीन बालाजी के मंदिरों में चोरी लोगों में आक्रोश
By : राजकुमार माली
Update: 2024-07-13 04:07 GMT
भीलवाड़ा( हलचल) पुराने शहर में एक ही रात में बालाजी के तीन मंदिरों से चोर दान पात्र चुरा ले गए इन घटनाओं से लोगों में आक्रोश है।
बताया गया है कि पुराने शहर में भीत के बालाजी मंगला चौक और आमलियो के बारी स्थित बालाजी मंदिरों में से चोरों ने बीती रात को दान पात्र तोड़कर नगदी चुरा ली चोरी की जानकारी आज सुबह लगी घटना के बाद भीमगंज थाना पुलिस ने मौके पहुंच जांच पड़ताल शुरू की।