7.50 लाख रुपये कीमत की शराब सहित पिकअप जब्त, दो गिरफ्तार, पशु आहार की ओट में की जा रही थी तस्करी

By :  prem kumar
Update: 2024-06-12 13:43 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। पशु आहार की ओट में तस्करी कर ले जाई जा रही 7.50 लाख रुपये कीमत की शराब सहित पिकअप जब्त कर ली गई। मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुर थाना पुलिस ने की है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के जिले के सभी थाना अधिकारियों को निर्देश जारी किये। इसी के चलते डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई के सुपरविजन और पुर थाना प्रभारी जय सूल्तान सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने नेशनल हाईवे 48 स्ािित पुर पुलिया पर चित्तोडगढ की तरफ से आने वाले रोड पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चैंकिंग शुरु की। इस दौरान अजमेर की तरफ से एक पिकअप आई, जिसे पुलिस ने रोका। संदिग्ध होने पर चैक किया तो पिकअप में पशु आहार के कट्टों के नीचे व्हाईट लेक वोदका ऑरेंज फलेवर देशी मदिरा के 125 कट्र्न, काउंटी क्लब देशी मदिरा के 60 कर्टन सहित कुल 185 कटर््न शरबा मिली, जिसे पिकअप सहित जब्त कर लिया। इस मामले में पिकअप चालक प्रताप कॉलोनी, सावर निवासी बनवारी लाल 21 पुत्र गोपाल लाल गाडोलिया लुहार व उसके साथी ममता मार्केट, लौहार कॉलोनी, किशनगढ़, अजमेर निवासी राहुल 20 पुत्र नाथुलाल गाडोलिया लुहार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया, जिसकी अग्रीम जांच सदर थाना प्रभारी उगमाराम को सौंपी गई है। पुलिस ने जब्त शराब की कीमत साढ़े सात लाख रुपये बताई है।


 

Similar News