पुलिस टीम पर हमला, लात-घुसे चलाये, राजकार्य में उत्पन्न की बाधा, महिला सहित तीन पर केस दर्ज

By :  prem kumar
Update: 2024-06-01 09:29 GMT
पुलिस टीम पर हमला, लात-घुसे चलाये, राजकार्य में उत्पन्न की बाधा, महिला सहित तीन पर केस दर्ज
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक प्रकरण व परिवाद की जांच के लिए जवाहर नगर गई प्रताप नगर पुलिस टीम पर एक महिला व उसके बेटे-बेटी ने हमला कर दिया और लात-घुसों से मारपीट की। इसे लेकर पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

प्रताप नगर पुलिस के अनुसार, सहायक उप निरीक्षक राधाकृष्ण ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शुक्रवार को थाने पर दर्ज प्रकरण 291/24 व सीमा के परिवाद की जांच लिए वे, थाना प्रभारी के साथ ही एएसआई,राजेन्द्रपाल सिह, हैड कांस्टेबल बद्री लाल,सुनील कुमार , कांस्टेबल दशरथ सिंह,मंगल सिह ,मनीष ,मुकेश कुमार,राहुल,राकेश,रोहिताश ,सुनील कुमार,महिला कांस्टेबल रजनी,रविन्द, मीना कसाना के साथ घनश्याम के घर पहुंचे। घनश्याम के परिजनो से जानकारी कि तो उसकी पत्नी अल्पना व पुत्री व लडक़े ने घर पर नही होना बताया । पुलिस ने समझाईश की तो अल्पना व उसकी बेटी व लडके ने आवेश में आकर पुलिस टीम व महिला कांस्टेबल रजनी व मीना कसाना पर अचानक हमला कर दिया । लात-घुसों से मारपीट करने लगे। राजकार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस जाब्ते ने महिला कांस्टेबल का बचाव किया। अल्पना ने धमकी दी कि मै तुम सभी उपर मुकदमा दर्ज कराउंगी । पुलिस ने एएसआई राधाकृष्ण की रिपोर्ट पर अपराध धारा 353 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।  

Similar News