‘वतन, धर्म और पूर्वजों के गद्दार’ बताते हुए उदयपुर में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के पोस्टर बने चर्चा

Update: 2025-04-13 13:29 GMT
  • whatsapp icon

उदयपुर  शहर के प्रतापनगर चौराहे पर शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के खिलाफ बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए। इन पोस्टरों में दोनों नेताओं को ‘वतन, धर्म और पूर्वजों के गद्दार’ बताया गया है। ब्रिज पर लगे इन पोस्टरों में नेताओं की तस्वीरें भी हैं और एक सीलनुमा ठप्पा भी बना हुआ है, जिसमें यह विवादित टिप्पणी लिखी है।ये पोस्टर चर्चा का कारण बने हे 

इस घटनाक्रम के बाद शहर में राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। इन पोस्टरों में न तो किसी संगठन का नाम है और न ही किसी व्यक्ति की पहचान दी गई है, जिससे इन्हें किसने लगाया, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि यह पूरा विवाद केंद्र सरकार द्वारा वक्फ संशोधन कानून को लेकर सामने आया है। कांग्रेस ने इस बिल का विरोध किया था। अब इसे लेकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कई शहरों में पोस्टर लगाए जा रहे हैं।

स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टरों को हटवा दिया गया है। हालांकि, यह मामला अब सियासी रंग पकड़ता जा रहा है। अब इस पर और बयानबाजी भी देखने को मिल सकती है। यह पूरी घटना एक बार फिर यह दिखाती है कि वक्फ संशोधन कानून केवल कानूनी ही नहीं, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक रूप से भी बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है।

Similar News