फरार तस्कर जाट पर माण्डलगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ की संपत्ति सीज: सांगानेर कॉलोनी में छापा, तस्करों में मचा हड़कंप
भीलवाड़ा हलचल , जिले में पुलिस ने पहली बार अवैध मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध तस्करी से कमाई गई प्रॉपर्टी को सीज करने की बड़ी कार्यवाही शुरू की ऐसी के चलते आज सांगानेर कॉलोनी निवासी भैरूलाल जाट की करीब एक करोड़ रूपये की प्रॉपर्टी को सीज की, जिससे तस्करी के धंधेबाजी लोगो में हड़कंप मचा हे .
भीलवाड़ा क्र दबंग पुलिस अधीक्षक धमेंद्र यादव के निर्देशने में जिले की मांडलगढ़ थाना पुलिस ने भीलवाड़ा सांगानेर कॉलोनी निवासी भैरूलाल जाट तस्कर की प्रॉपर्टी पर कार्रवाई को अंजाम दे प्रॉपर्टी को फ्रीज किया है।
मांडलगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर शंकर सिंह ने बताया कि केलजर गांव और हाल भीलवाड़ा सांगानेर कॉलोनी निवासी भैरूलाल जाट अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में वांछित है। इसके खिलाफ 665 किलो गांजा परिवहन करने के संबंध में सबूत मिले थे। अवैध मादक की तस्करी के मामले में भैरूलाल जाट के खिलाफ तीन अन्य मामले भी दर्ज हैं इनमे एक प्रतापनगर और विजयपुर में हे ।पुलिस के अनुसार, तस्कर की यह प्रॉपर्टी करीब 75 लाख से 1 करोड़ रुपए की बताई जा रही है। फिलहाल तस्कर फरार है जिसकी मांडलगढ़ थाना पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।इस पर चारों मुकदमों के चलते पुलिस ने इसकी संपत्ति जब्त करने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा था। सक्षम प्राधिकारी व प्रशासक SAFEM (FOP) 4 N.D.P.S. नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा स्थाई अनुमोदन करने पर भैरूलाल जाट की प्रॉपर्टी को फ्रीज किया गया है। जिसमें स्कूटी, मकान और बैंक अकाउंट फ्रीज किया गया है। जिसकी कीमत 75 लाख से 1 करोड़ रुपए है।इस सम्पत्ति को सक्षम प्राधिकारी प्रशासक SAFEM (FOP) 4 N.D.P.S. नई दिल्ली व माण्डलगढ़ पुलिस कि अनुमति के बिना बेचना, खरीदना, गिरवी व गिफ्ट करना विधि विरूद्ध हैं। अभी भैरूलाल जाट फरार है जिसकी मांडलगढ़ थाना पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है