लो हो गई ,राजस्थान रोडवेज बस की यात्रा महंगी : महिलाओ को मुफ्त यात्रा का तोहफा देने के बाद 10% से ज्यादा की किराए में बढ़ोतरी
भीलवाड़ा हलचल . भजनलाल सरकार ने राखी पर तो महिलाओ को राजस्थान रोडवेज की बस में दो दिन मुफ्त सफर का बड़ा तोहफा दिया हे लेकिन उनके पति बेटो और भाइयो के साथ ही आम लोगो पर रोडवेज बसों का किराया महंगा कर मुफ्त यात्रा की भरपाई करते हुए किराए में 10% से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है। राज्य सरकार की ओर से बसों के किराए में बढ़ोतरी के आदेश जारी किए गए हैं। नई दरें मंगलवार रात 12 बजे से लागू हो गई।
निगम की ओर से यह संशोधन राज्य सरकार के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा 4 अगस्त 2025 को जारी अधिसूचना के आधार पर किया गया है। नई दरें 5 और 6 अगस्त की मध्यरात्रि से, यानी 6 अगस्त 2025 से लागू कर दी गई।
7
निगम द्वारा जारी आदेश के अनुसार साधारण श्रेणी की बसों का किराया अब प्रति यात्री प्रति किलोमीटर 85 पैसे से बढ़ाकर 95 पैसे कर दिया गया है। एक्सप्रेस और मेल बसों का किराया 90 पैसे से बढ़कर 100 पैसे, वहीं सेमी डीलक्स बसों का किराया 98 पैसे से बढ़कर 110 पैसे प्रति किलोमीटर हो गया है। डीलक्स (नॉन एसी) श्रेणी की बसों में 110 पैसे से बढ़ाकर 125 पैसे प्रति किलोमीटर वसूले जाएंगे। वातानुकूलित बसों का किराया 165 पैसे से बढ़कर 180 पैसे और वातानुकूलित सुपर लग्जरी बसों का किराया 190 पैसे से बढ़ाकर 210 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।
निगम ने स्पष्ट किया है कि नई किराया दरों के अलावा अलग से वसूले जाने वाले अधिभार, जैसे दुर्घटना क्षतिपूर्ति, मानव संसाधन शुल्क, आईटी शुल्क और टोल टैक्स, पहले की तरह जारी रहेंगे। इसके अलावा अन्य सभी शर्तें 14 जून 2016 के आदेश के अनुरूप लागू रहेंगी।
इस बढ़ोतरी के बाद प्रदेश के लाखों यात्री प्रभावित होंगे, खासकर वे लोग जो रोजाना लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। निगम का कहना है कि बढ़ते संचालन खर्च और सरकारी निर्देशों के चलते किराया संशोधन आवश्यक था।
ये भी जाने
परिवहन विभाग ने साधारण बसों में 95 पैसे प्रति किमी, एक्सप्रेस व मेल बसों में 1 रुपए प्रति किमी, सेमी डीलक्स में 1.10 रुपए प्रति किमी, डीलक्स बसों में 1.70 रुपए प्रति किमी व एसी बसों में 2.50 रुपए प्रति किमी प्रति यात्री के हिसाब से किराए में बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही न्यूनतम 5 किलोमीटर के लिए वयस्क यात्री से 5 रुपए व बच्चों से 2.50 रुपए किराया लेने के निर्देश दिए हैं। इसके आधार पर रोडवेज ने किराया बढ़ा दिया। 10 से 30 फीसदी बढ़ोतरी की नई दरें रात 12 बजे से लागू भी कर दी गई हैं। इधर, भीलवाड़ा में इस तरह के आदेशों की जानकारी नहीं मिलने से भीलवाड़ा से संचालित होने वाली बसों में किराया वृद्धि नहीं की गई। मामले में मुख्य प्रबंधक निरंजन कुमार शर्मा ने कहा कि किराया बढ़ने की उन्हें जानकारी नहीं है। शर्मा ने ट्रैफिक मैनेजर से सम्पर्क करने की बात कही।
कम्प्यूटर व टिकट मशीनों को करना होगा अपडेट परिवहन विभाग व रोडवेज प्रबंधन ने किराया बढ़ा दिया है, लेकिन जिला स्तरों पर इसे लागूू करने के लिए कई व्यवस्थाओं में बदलाव करना होगा।
