खेतड़ी खदान में फंसे सभी अधिकारियों को निकाला सुरक्षित राहत कार्य जारी

कई लोगों को आई है चोटे किसी के हाथ में लगी तो किसी के पैर में;

Update: 2024-05-15 05:47 GMT

झुंझुनूं ।जिले की खेतड़ी कॉपर खदान में फंसे सभी 14 अधिकारियों का बुधवार को रेस्क्यू कर लिया गया है. लिफ्ट की रस्सी टूटने से सतर्कता टीम और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कई अधिकारी खदान में फंस गये थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अधिकारियों को खदान से बाहर निकाला जा सका है

झुंझुनू की कोलिहान खदान की लिफ्ट गिरने से हुए हादसे के बाद सभी फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. हालांकि हादसे में कई लोग गंभी रूप से घायल हो गये हैं. झुंझुनू सरकारी अस्पताल शीशराम के नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि किसी के हाथ तो किसी के पैर में फ्रैक्चर हुआ है. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, बाकी सुरक्षित हैं. झुंझुनू सरकारी अस्पताल के डॉ प्रवीण शर्मा ने बताया कि खदान में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. घायलों में तीन की हालत गंभीर थी और उन्हें जयपुर रेफर किया गया है.

Tags:    

Similar News