शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान: 15 किलो मावा सीज मिल्क केक व रसगुल्ले के लिये नमूने
भीलवाड़ा। शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को खाद्य सुरक्षा दल द्वारा डेलाना, गंगापुर में मैसर्स नवदुर्गा मावा इंटरप्राइजेज के यहा से एक मावे का नमूना लिया तथा मावे में मिलावट की शंका होने पर खाद्य सुरक्षा नियमों के तहत 15 किलो मावे को सीज कर कार्यवाही की गयी। इसके साथ ही रायपुर में श्रीमाजीसा जोधपुर स्वीट होम से 2 सैम्पल मिल्क केक व रसगुल्ले के लिये गये। कुल 3 सैम्पलों के नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर में जांच हेतु भिजवाया जायेगा। रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधिक कार्यवाही की जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया की जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत संपूर्ण जिले मे यह अभियान अनवरत रूप से चलाया जा रहा है। खाद्य व्यापारियों को दिये गये निर्देशों की अवहेलना करने पर संबंधित के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही सभी नागरिकों से अपील कि अगर कहीं पर भी मिलावटी खाद्य पदार्थ तैयार अथवा बेचान किया जाता है, तो इसकी सूचना कार्यालय के कन्ट्रोल रूम नम्बर 9462819999, 01482-232643 पर दी जा सकती है।