होलिका दहन: डांस करते समय लड़खड़ाकर गिरे सरपंच; हार्ट अटैक से मौत
राजसमंद जिले में चारभुजा क्षेत्र के सेवंत्री गांव में होली के दौरान आदिवासी गेर नृत्य के दौरान सरपंच विकास दवे (53)की हार्टअटैक से मौत हो गई। पारंपरिक डांस में सरपंच ग्रामीणों के साथ डांस करते-करते अचानक सिर के बल गिर गए।उन्हें सीपीआर देने की भी कोशिश की गई, लेकिन उन्हें होश नहींआया। हॉस्पिटल में जांच के बाद डॉक्टर्स ने सरपंच को मृत घोषित कर दिया। होली के दिन हुई इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई
लोगों की मानें तो होलिका दहन के बाद गुरुवार देर रात गांव में गेर नृत्य का आयोजन हुआ, जिसमें सेवंत्री सरपंच विकास दवे भी शामिल हुए। गेर नृत्य के 2 राउंड पूरे हो चुके थे। लेकिन, जैसे ही तीसरा राउंड शुरू हुआ तो सरपंच विकास दवे अचानक रुक गए और सिर के बल जमीन पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें संभाला और डीजे बंद करवाया। सरपंच के करीबी विजय शर्मा ने बताया कि सेवंत्री सरपंच विकास दवे गेर डांस में शामिल होने के दौरान बिल्कुल ठीक थे। इस दौरान वे काफी हंस भी रहे थे और पूरे उत्साह के साथ डांस कर रहे थे।