भीलवाड़ा चित्तौड़ में हड़कंप: चित्तौड़गढ़ में स्कॉर्पियो ने तोड़ी दो जगह पुलिस की नाकाबंदी,भीलवाड़ा के चार युवकों सहित सात गिरफ्तार
भीलवाड़ा/चित्तौड़गढ़। भीलवाड़ा के युवक जोगणिया माता के दर्शन कर लौटते समय चित्तौड़गढ़ जिले में दो जगह पुलिस की नाकेबंदी तोड़ भाग रही कार को चित्तौड़गढ़ शहर में घेराबंदी कर पकड़ लिया,बिना नंबरी कार में सवार भीलवाड़ा के 4 युवकों सहित सात युवकों को पकड़ लिया गया, पुलिस की नाकेबंदी तोड़ने से चित्तौड़ और भीलवाड़ा में हड़कंप मचा।युवकों का रात में ही मेडिकल किया गया।
जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम को कोतवाली पुलिस को बस्सी पुलिस से सूचना मिली कि कोटा-चित्तौड़गढ़ फोरलेन पर एक सफेद रंग की बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी तेज रफ्तार से नाकाबंदी तोड़ती हुई चित्तौड़गढ़ की तरफ आ रही है।
इस पर डीएसपी शहर तेजकुमार पाठक, कोतवाली सीआई संजीव कुमार के नेतृत्व में कोतवाली थाने की टीमों ने सेमलपुरा चौराहे और अन्य क्षेत्र में नाकाबंदी शुरू की। कुछ ही देर में स्कॉर्पियो गाड़ी सेमलपुरा पहुंची और बैरिकेड्स तोड़ती हुई चित्तौड़गढ़ की तरफ चली गई।
पुलिस की टीम सेमलपुरा में नाकेबंदी तोड़ चित्तौड़ की ओर गई गाड़ी का पीछा करने लगी। भाग रही कार ड्राइवर पावटा चौक के पास सब्जी मंडी के बाहर रखी दो बाइक को टक्कर मारता हुआ गोल प्याऊ चौराहे तक गाड़ी को लेकर पहुंचा, जहां कोतवाली पुलिस उसे रोकने में सफल रही। पुलिस को देखकर सभी युवक डर गए। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
भीलवाड़ा के 4 युवकों सहित 7 को लिया हिरासत में
डीएसपी तेजकुमार पाठक ने बताया कि गाड़ी में सात युवक बैठे थे, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने अपना नाम रेलमगरा, राजसमंद निवासी रामलाल (30) पुत्र उदयराम पुर्बिया, गंगापुर निवासी रमेश (31) पुत्र बरदू उर्फ वरदी चन्द्र गुर्जर, राशमी निवासी राजू (28) पुत्र उदयलाल पुर्बिया, रेलमगरा, राजसमंद निवासी कालूराम (35) पुत्र मोहन लाल पुर्बिया, प्रताप नगर भीलवाड़ा निवासी मुकेश (22) पुत्र नारायण लाल पुर्बिया, बागोद, भीलवाड़ा निवासी सुरेश (24) पुत्र भैरूलाल गुर्जर, भीलवाड़ा निवासी किशन (35) पुत्र त्रिलोक गुर्जर बताया। पूछताछ में पता चला की नाकाबंदी देख युवक डर गए थे। उनकी गाड़ी में नंबर प्लेट भी नहीं था। गाड़ी की तलाशी ली गई लेकिन कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला।
बता दें कि युवकों ने नशा किया हुआ था और देर रात उनका मेडिकल किया गया। जानकारी में आया कि सभी युवक बेगूं क्षेत्र में स्थित जोगणियां माता के दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के बाद उन लोगों ने अन्य किसी जगह रुक कर ड्रिंक कर ली थी।उसके बाद वापस भीलवाड़ा जाने वाले थे। इस दौरान बस्सी पुलिस की नाकाबंदी देख डर गए थे।