महिला मजदूर की मौत का सनसनीखेज खुलासा-: दो आरोपित गिरफ्तार, दरिंदगी के बाद बचने भागी तो टकरा गई थी ट्रैक्टर-ट्रॉली से

Update: 2025-11-12 11:40 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । शहर में एक महिला मजदूर की रहस्यमय मौत ने सनसनी मचा दी थी। अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि महिला की मौत गैर इरादतन हत्या थी। पुलिस ने दो युवकों को बापर्दा गिरफ्तार कर खुलासा किया कि उन्होंने महिला को शराब पिलाई। जंगल में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की । जब महिला बचकर भागी तो वह बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई और घायल हो गई। दोनों आरोपित उसे घसीटते हुए झाडिय़ों में फेंककर फरार हो गए।

हत्या से गैर इरादतन हत्या में बदला केस

रविवार सुबह मंगरोप थाना क्षेत्र में सडक़ किनारे एक महिला का शव मिलने से इलाके में हडक़ंप मच गया था। महिला के शरीर पर चोटों के निशान थे। प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला दर्ज किया गया, लेकिन गहन पूछताछ में सच्चाई सामने आई और मामला गैर इरादतन हत्या में तब्दील कर दिया गया।

शराब ठेके के पास हुई थी मुलाकात

पुलिस के अनुसार, आरोपित रामरतन (23) और सोनू (22) चित्तौडग़ढ़ हाईवे पर स्थित शराब ठेके के पास शराब पी रहे थे। उसी दौरान फैक्ट्री में काम करने वाली महिला मजदूर भी वहां पहुंची और तीनों ने साथ बैठकर शराब पी। करीब दो घंटे तक वहीं रुकने के बाद महिला ने मंडपिया छोडऩे के लिए कहा।

सुनसान जगह ले जाकर किया रेप

दोनों युवक महिला को मंडपिया की बजाय एक सुनसान रास्ते पर ले गए, जहां उन्होंने दोबारा शराब पी और उसके साथ दरिंदगी की । इसके बाद जब महिला ने विरोध किया और भागने लगी तो वह सडक़ से गुजर रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

झाडिय़ों में फेंक दिया शव

पुलिस का कहना है कि घायल अवस्था में भी महिला ने पुलिस को सूचना देने की बात कही थी। इस डर से दोनों आरोपित उसे झाडिय़ों में फेंककर मौके से भाग निकले। कुछ घंटे बाद महिला की मौत हो गई। रविवार सुबह राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।

आरोपित गिरफ्तार

मंगरोप पुलिस ने उदलियास निवासी रामरतन पुत्र कन्हैयालाल और बरड़ौद निवासी सोनू पुत्र रामदयाल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की तलाश जारी है।

Similar News