थानेदार 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Update: 2024-05-17 11:59 GMT

 भीलवाड़ा/ कोटा बीएचएन। ए.सी.बी. कोटा इकाई ने शुक्रवार को टोंक में कार्यवाही करते हुये कोटा के महिला थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक शंकरलाल को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा ईकाई के एएसपी विजय स्वर्णकार ने बीएचएन को बताया कि एसीबी की कोटा इकाई को परिवादी ने शिकायत दी गई कि उसकी पत्नी के द्वारा उसके साथ ही परिवारवालों के खिलाफ टोंक महिला थाने में पेश किये गये परिवाद का निस्तारण करने की एवज में सहायक उप निरीक्षक शंकरलाल 20 हजार रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है।

एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याणमल मीना के सुपरवीजन में एसीबी कोटा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्वर्णकार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया गया। इस दौरान आरोपी सहायक उप निरीक्षक 15 हजार रूपये लेने पर सहमत हुआ। इस पर शुक्रवार को डीएसपी ताराचंद, सीआई चंद्र कंवर व देशराज व टीम ने टोंक में ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी सहायक उप निरीक्षक शंकरलाल को परिवादी से 15 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी आरोपी से पूछताछ तथा आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी कर रही है। एसीबी द्वारा इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। 

Tags:    

Similar News