अच्छी खबर,: गर्मी को नेस्ताबुद करने जल्द आने वाली है बारिश की बोछारे

Update: 2024-05-30 18:20 GMT

जयपुर.     राजस्थान लोगो को  जल्द ही  भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली हैं। कई जगहों पर पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि राजस्थान के लोगों को बारिश की बौछार ठंडक देगी ।

जयपुर आईएमडी निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आएगी। 1 जून तक राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री या इससे नीचे दर्ज किया जाएगा। 1 जून से लू से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।

अगले 24 से 48 घंटों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राजस्थान के उत्तरी भागों विशेषकर शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर संभाग, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं मेघगर्जन की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

Similar News