रामनवमी जुलूस से पूर्व एसपी ने ली क्राइम मीटिंग, कड़ी सुरक्षा के दिये निर्देश

भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में जिले के पुलिस अधिकारियों को रामनवमी के जुलूस को लेकर कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिये हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सिंह ने मीटिंग में अधिकारियों से कहा कि रामनवमी का पर्व सौहाद्र्ध और शांति से मने इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये जायें। जुलूस मार्ग पर ड्रोन से छतों को चेक किया जाये। अगर किसी मकान की छत पर पत्थर मिले तो लीगल एक्शन लिया जाये। जुलूस मार्ग पर प्रत्येक 300 मीटर की दूरी पर जवान तैनात करें, जो दूरबीन से वॉच रखेंगे। इसके अलावा छतों पर पुलिस जाब्ता तैनात किया जाये। लॉ एंड ऑर्डर में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्ती से निबटा जाये।
पुलिस अधीक्षक ने क्राइम मीटिंग में महिला अपराध, पेंडेंसी पर चर्चा की। साथ ही अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिये। इसके अलावा बजरी, ब्याज, तस्करी जैसे अवैध कामों से आय अर्जित करने वालों की पहचान कर उनकी संपत्ति कूर्क करने की कार्रवाई करने के लिए भी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक सुबह दस से शाम चार बजे तक चली। इस बैठक में सभी एएसपी, डीएसपी व एसएचओ मौजूद रहे।