अवैध नल कनेक्शन काटने से रोका, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता व कर्मचारियों को दी हाथ-पैर तोडऩे की धमकी
भीलवाड़ा बीएचएन। गुलाबपुरा के मोतीनगर में अवैध नल कनेक्शन काटने गये जलदाय विभाग के सहायक अभियंता व कर्मचारियों को एक व्यक्ति ने अन्य के साथ मिलकर न केवल हाथ-पैर तोडऩे की धमकी दी, बल्कि कनेक्शन काटने से भी रोकते हुये राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। इसे लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
गुलाबपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकिय विभाग, गुलाबपुरा के सहायक अभियंता हरिशंकर मीना गरमी के मौसम में जलापूर्ति सुचारु रखने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार अवैध कनेक्शन हटाने व लिकेज सही कराने के लिए ऑफिस से निकले और मोतीनगर पहुंचे। जहां चैक करने पर शोकत खां पुत्र खाजु खां के घर अवैध कनैक्शन मिला। दुसरे नल कनेक्शन लगाकर पाईप पर टूंटी नहीं लगी थी। पानी व्यर्थ बह रहा था।इसे लेकर कनिष्ठ अभियता व साथ कर्मचारियों द्वारा अवैध कनेक्शन हटाने व नल से व्यर्थ पानी रोकने का कार्य करने लगे । इसी दौरान शौकत खां व अन्य व्यक्ति गाली-गलौच करते हुये आये और कहा कि कनेक्शन व नल को हाथ लगाया तो हाथ-पैर तोड़ दूंगा। आरोपित ने यह भी कहा कि पहले भी उसने ऑफिस में जाकर कई अधिकारियों से मारपीट की है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने व एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।