सावर के लिए रोडवेज में बैठाई किशोरी लापता, बैग बस में लावारिस हालत में मिला

Update: 2024-05-16 11:54 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। बीगोद क्षेत्र में ननिहाल से रोडवेज में सावर के लिए बैठाई एक किशोरी लापता हो गई। किशोरी का बैग बस में ही लावारिस हालत में मिला। किशोरी के नाना ने बीगोद थाने में किशोरी के अपहरण का केस दर्ज करवाया है।

बीगोद पुलिस ने बताया कि थाना सर्किल में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि अजमेर जिले के सावर थाना इलाके में रहने वाली उनकी बेटी की पुत्री सात-आठ दिन से ननिहाल आई हुई थी। 14 मई को दोहिती को उसके पिता के कहने पर जयपुर, वाया सावर जाने वाली रोडवेज बस में में बैठाया। उसे लेने के लिए पिता दस मिनिट देरी से जब सावर बस स्टैंड पहुंचे तो परिवादी की दोहिती बस स्टैंड पर नहीं मिली। बाद में बस चालक को फोन किया तो उसने परिवादी की दोहिती का बैग बस में पड़ा होने की बात कही। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लापता किशोरी की तलाश शुरु कर दी।  

Tags:    

Similar News