तहसीलदार, भू-अभिलेख निरीक्षक व पटवारी को घेर कर शराब की बोतल व पत्थर से हमला, छूड़ा ले गये बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली
भीलवाड़ा बीएचएन। बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकडऩे के बाद लोगों ने तहसीलदार, भू-अभिलेख निरीक्षक व पटवारी को घेरकर न केवल पत्थर व शराब की बोतल से हमला किया, बल्कि गाली-गलौच कर ट्रैक्टर-ट्रॉली भी छूड़ा ले गये। हमले और राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने की यह घटना हनुमान नगर थाना इलाके में हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
हनुमान नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तहसीलदार जहाजपुर रवि कुमार मीणा ने एक रिपोर्ट लुहारीकलां पटवारी सुरेशकुमार मीणा के साथ हनुमान नगर थाने भिजवाई। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि भू अभिलेख क्षेत्र लुहारीकलां में भ्रमण के दौरान दोपहर ढाई बजे ग्राम लुहारीकलां के पटवार भवन के पास एक बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जाती हुई मिली, जिसे भू अभिलेख निरीक्षक लुहारीकलां नाथूलाल मेघवंशी एवं हल्का पटवारी सूरेश मीणा ने रोका। टे्रक्टर चालक टे्रक्टर छोड़ कर भाग गया। एक अन्य खाली ट्रेक्टर के चालक को लेकर बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को हनुमान नगर थाने के सुपुर्द करने पटवारी के साथ रवाना किय। लुहारीखुर्द में उक्त ट्रेक्टर के पहुंचते ही मनोज पुत्र बालुराम मीणा निवासी बासनी, बुन्दी, महेन्द्र मीणा लुहारीखुर्द, सुरेश मेघवंशी बटवाड, बुन्दी, नवराज मीणा लुहारीकलां एवं शिवराज मीणा निवासी गोरमगढ़ के साथ 7 से 8 व्यक्ति दो मोटर साईकिल एवं एक अल्टो कार से मौके पर आये। इन लोगों ने बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली को छुडाने के लिये तहसीलदार के साथ राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुये गाली गलोच करने लगे। तहसीलदार द्वारा उनसे समझाई करनें के बाद भी मनोज पुत्र बालुराम मीण,ा महेन्द्र मीणा लुहारीखुर्द , सुरेश मेघवंशी बटवाडी बुन्दी, नवराज मीणा लुहारीकला, शिवराज व अन्य लोग राजकीय वाहन का बार-बार पीछा करते रहे। ग्राम लुहारीखुर्द से बाहर निकलते ही उनके द्वारा उक्त बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को आगे अपनी गाडी लगाकर रोक लिया। पटवारी और ट्रेक्टर चालक को डरा धमका कर ट्रेक्टर से उतार दिया और ट्रेक्टर को भगा कर ले गये। पीछा करने पर मनोज पुत्र बालुराम मीणा, महेन्द्र मीणा, सुरेश मेघवंशी सहित अन्य ने परिवादी एवं भू अभिलेख निरीक्षक और पटवारी का घेराव कर गाली गलोच करते हुये पत्थर एवं शराब की बोतल से हमला किया। इसके बाद वे मौके से भाग गये। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया, इसकी जांच जहाजपुर थाना प्रभारी ने शुरु कर दी।