पांच बहनों के इकलौते भाई की खदान में डूबने से मौत, परिवार पर टूटा दु:खों का पहाड़, ग्रामीण शोक में डूबे

By :  prem kumar
Update: 2025-04-13 12:59 GMT
पांच बहनों के इकलौते भाई की खदान में डूबने से मौत, परिवार पर टूटा दु:खों का पहाड़, ग्रामीण शोक में डूबे
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन।पांच बहनों के इकलौते भाई की रविवार को बंद पड़ी खदान में डूबने से मौत हो गई। हादसा करेड़ा थाने के नारेली क्षेत्र में हुआ। मृतक दसवीं कक्षा का छात्र था, जो आज जंगल में बकरियां चराने गया और हादसे का शिकार हो गया। इस घटना से तिखी का बाडिय़ा में शोक छा गया।

करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि नयाघर तिखी का बाडिय़ा निवासी कुलदीप 16 पुत्र अमर सिंह रावत रविवार को बकरियां चराने के लिए गांव से करीब एक किलोमीटर दूर नारेली क्षेत्र में बंद पड़ी चारभुजा ग्रेनाइट माइंस पर गया। जहां कुलदीप माइंस में गिर पड़ा और डूब गया। घटना दोपहर 12 बजे की है। सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुलदीप की माइंस में तलाश शुरु की। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी मीणा, एएसआई रेवंत सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने कुलदीप को ढूंढ निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस बीच, पुलिस की सूचना पर जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम भी नारेली के लिए निकली, जिसे आसींद से पुन: रवाना कर दिया गया।

उधर, शव को राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया दिया। बता दें कि कुलदीप पांच बहनों का इकलौता भाई था। वह दसवीं कक्षा में अध्ययनरत था। उसकी मौत की खबर से गांव में शोक छा गया। वहीं परिवारजन का भी रो-रोकर बुरा हाल है। 

Similar News