कत्ल खाने भेजने के लिए जंगल में एकत्रित किया गौवंश, ग्रामीणों ने करवाया मुक्त, कू्ररता के चलते एक बैल व गाय की मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। अज्ञात लोगों ने कत्ल खाने भिजवाने के लिए जंगल में एकत्रित किये 40 से 50 गौवंश को पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने मुक्त करवा दिया। गौतस्करों की कू्ररता के चलते एक गाय व बैल की मौत हो गई। घटना शंभुगढ़ थाने के गुलाबपुरा-छपिया मार्ग की बताई गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दीवान कैलाशचंद्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सूचना पर रात 8.50 बजे वे, गुलाबपुरा-छपिया मार्ग स्थित जंगल में पहुंचे, जहां गायों को पासों से बांधने की रस्सियां, मौके पर पड़ी थी। एक गाय व बैल मृत मिले। वहां मौजूद ग्रामीणों ने दीवान को बताया कि रात्रि के समय अज्ञात लोगों ने यहॉ जंगल में करीब 40 से 50 गौवंश को रस्सियो के पासो मे बांध रखा था। सूचना पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों ने गौवंश को आजाद किया । रात्रि का समय होने से गौवंश जंगल मे दुर चला गया । एक गाय व एक बैल की मृत्यु हो चुकी है। दीवान ने मृत बैल व गाय का मौके पर ही पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद गौवंश के शव को जमींदोज करवा दिया। पुलिस ने मौके से रस्सियों व पासों को जब्त किया। ग्रामीणों ने दीवान को बताया कि अज्ञात व्यक्तियो ने उनके गांवो के आसपास से चोरी छिपे करीब 40 से 50 गौवंश को कत्ल खाने भेजने के लिए एकत्रित कर रस्सियो के पासो से बांधा था। रस्सियो के पासे कसकर बांधने से एक गाय व एक बैल की मृत्यु हो गयी थी।अज्ञात व्यक्ति ग्रामीणो को देखकर मौके से भाग गये थे। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।