शहर में चोरों की चहल-कदमी,: दुकान के बाद अब डेयरी बूथ व केबीन के टूटे ताले, हजारों रुपये का माल चोरी
भीलवाड़ा बीएचएन। कहने को शहर में पुलिस गश्त जारी है, लेकिन हर दिन हो रही चोरी की वारदातें पुलिस के इस दावे की पोल खोल रही है। इंद्रा मार्केट में एक व्यापारी की दुकान के ताले तोडक़र लाखों रुपये की नकदी चोरी के दूसरे ही दिन तेज सिंह सर्किल पर बीती रात चोरों ने एक केबीन व डेयरी बूथ के ताले चटकाकर नकदी सहित हजारों रुपये का माल चुरा लिया। बढ़ती वारदातों से आमजन के साथ ही व्यापारी भी दहशत में हैं।
तेज सिंह सर्किल पर स्थित पंक्चर बनाने वाले व्यक्ति की केबीन के बीती रात चोरों ने ताले तोड़ दिये। इस केबीन से छैनी-हथौड़े आदि चुराकर चोरों ने नजदीक ही स्थित दुग्ध डेयरी के पीछे का चद्दर काटकर चोरी का प्रयास किया, लेकिन चोर सफल नहीं हुये तो उन्होंने डेयरी के ताले तोड़ दिये। डेयरी बूथ में घुसकर चोरों ने 15 से 20 हजार रुपये की नकदी और 15 हजार रुपये का सामान चुरा लिया। डेयरी संचालक सुमित खंडेलवाल ने बताया कि दस दिन पहले भी डेयरी के पास ही एक अन्य केबीन के भी ताले चोरों ने चटका दिये। इसकी रिपोर्ट पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बढ़ती वारदातों से आमजन व व्यापारी सहमे हुये हैं।