मानसिंहका ऑटो मोबाइल्स से 18 लाख के टायर चोरी, कर्मचारी पर आरोप, केस दर्ज
By : prem kumar
Update: 2024-05-22 09:19 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर रोड स्थित मानसिंहका ऑटो मोबाइल्स से 18,00,000 रुपये के टायर चोरी हो गये। मैनेजर ने फर्म में कार्यरत कर्मचारी पर यह टायर चोरी कर अन्यत्र बैचने का आरोप लगाते हुये सुभाषनगर थाने में केस दर्ज करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अजमेर रोड़ स्थित मानसिंहका ऑटो मोबाइल्स के पावर ऑफ अटॉर्नी होल्डर और मैनेजर पंकजकुमार मानसिंहका ने थाने में रिपोर्ट दी कि इस फर्म पर दरीबा निवासी कालू विश्नौई नौ-दस माह से कार्य कर रहा था। आरोप है कि कालू, चोरी छिपे रात्रि को अपोलो कंपनी के टायरों की चोरी कर ले जाता और सुबह उन्हें अन्यत्र बैच देता। मानसिंहका का आरोप है कि कालू ने करीब 18,00,000 रुपये के टायर चोरी कर लिये। वारदात की जानकारी स्टॉक मिलाने पर हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।