महाशिवरात्रि पर अंतिम महास्नान: दुनिया के सबसे बड़ा समागम महाकुंभ का आज आखिरी दिन, संगम पर आस्था का सैलाब; श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा

Update: 2025-02-26 03:13 GMT

 दुनिया के सबसे बड़ा समागम महाकुंभ का आज आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि के अवसर पर समाप्त हो रहे महाकुंभ में सुबह 6 बजे तक 41.11 लाख लोग डुबकी लगा चुके हैं। पिछले 44 दिनों में 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। 13 जनवरी से शुरू हुए इस धार्मिक समागम का महाशिवरात्रि पर्व स्नान के साथ ही समापन हो जाएगा।श्रद्धालुओं पर की जा रही पुष्पवर्षाप्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के अंतिम स्नान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जा रही है। महाकुंभ मेला आज संपन्न हो जाएगा।

प्रशासन मुस्तैद

अनुमान है कि आज अंतिम दिन 3 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा सकते हैं। योगी सरकार का दावा है कि दुनिया में हिंदुओं की आधी आबादी के बराबर लोग यहां आकर स्नान कर चुके हैं। रात से ही संगम जाने वाले रास्ते पर भारी भीड़ देखी जा रही है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। संगम घाट पर स्नातक बाद जल्दी जल्दी श्रद्धालुओं से घाट खाली करने को कहा जा रहा, ताकि वहां भीड़ न लगे।



 अलर्ड मोड पर CM योगी; सुबह से ही कर रहे मॉनिटरिंग



 


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित नियंत्रण कक्ष से महाकुंभ की व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर पावन स्नान के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

बता दें, महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर मंगलवार शाम गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर पर्व की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। सुरक्षा के अहसास के साथ श्रद्धालुओं को कहीं भी किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। शहर में नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्र नगर पंचायतें व पंचायतीराज विभाग यह सुनिश्चित करे कि सभी शिवालयों और उनके आसपास के क्षेत्र में सफाई के पुख्ता इंतजाम हो। मंदिर परिसर में कहीं भी गंदगी नहीं दिखनी चाहिए।



  महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

सीएम योगी ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाकुंभ-2025, प्रयागराज में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर आज त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। भगवान शिव और पुण्य सलिला माँ गंगा सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना 



महाकुंभ का   समापन कल, सम्मानित होंगे अफसर और कर्मचारी

पैंतालीस दिनों तक चलने वाले महाकुंभ मेले के समापन की औपचारिक घोषणा बृहस्पतिवार को होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथाें अफसरों, कर्मचारियों और संस्थाओं को सम्मानित करने की भी तैयारी है। समारोह में मेले के दौरान बनने वाले चार विश्व कीर्तिमान के सर्टिफिकेट मिलने की भी उम्मीद है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि प्रमाणपत्र देंगे। महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ हुई थी। बुधवार को महाशिवरात्रि को अंतिम स्नान पर्व है। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद बताते हैं, 27 फरवरी को मेले के समापन की औपचारिक घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आने की उम्मीद है, हालांकि मंगलवार देर शाम तक सीएम के आगमन का कार्यक्रम नहीं आया था। 

Similar News