मुल्जिम की तलाश में जाने के लिए जारी किये रेलवे वारंट पर परिजनों को करवाई यात्रा, हैडकांस्टेबल सस्पेंड

By :  prem kumar
Update: 2024-06-15 15:05 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा पुलिस के एक हैडकांस्टेबल को रेलवे वारंट पर परिजनों को यात्रा करवाना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने मामले को गंभीरता से लेते हुये उसे सस्पेंड कर दिया। हैडकांस्टेबल को यह वारंट मुल्जिम की तलाश में कश्मीर जाने के लिए जारी किया गया था।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने हमीरगढ़ थाने में तैनात हैडकांस्टेबल इस्लाम मोहम्मद 172 ने रेलवे वारन्ट का दुरूपयोग कर परिवारजनों को यात्रा कराने की शिकायत मिली थी। इसको गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ने इस्लाम मोहम्मद को नियम 13 (1) राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) 1958 के तहत निलम्बित कर उनका मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाईन किया है। एक पुलिस अधिकारी का कहना था कि इस्लाम मोहम्मद को रायला थाने में पदस्थापन के दौरान मुल्जिम की तलाश के लिए कश्मीर जाने के यह वारंट जारी किया था। इस वारंट पर इस्लाम ने परिजनों को भी यात्रा करवाई। इतना ही नहीं, यात्रा के दौरान हैडकांस्टेबल की टीटी के साथ झड़प भी हुई थी। इसे लेकर टीटी ने ही शिकायत दी थी। इस शिकायत की जांच चल रही थी। आरोप सही पाये जाने पर शनिवार को हैडकांस्टेबल इस्लाम को सस्पेंड किया गया। पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी जारी की है कि भविष्य में भी यदि किसी पुलिसकर्मी द्वारा पुलिस विभाग की छवि को धूमिल किया गया तो उसके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Similar News