मांडल में भगवा झंडा जलाने के बाद से फरार दो आरोपित गिरफ्तार, ईद पर आये थे, पुलिस ने दबोच लिया

By :  prem kumar
Update: 2024-06-25 09:37 GMT

 भीलवाड़ा BHNजिले के मांडल कस्बे के लखारा चौक में नव वर्ष के मौके पर दुकानों के बाहर लगा भगवा झंडा जलाने के मामले में फरार दो आरोपितों को मांडल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से ये आरोपित फरार हो गये थे, जो ईद पर मांडल आये थे और छिपते फिर रहे थे।

मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बीएचएन को बताया कि 11 अप्रैल को चारभुजा कॉलोनी, मांडल निवासी देशराज पुत्र गोपाललाल जाट ने मांडल थाने में रिपोर्ट दी कि माण्डल कस्बे के आबादी क्षेत्र लखारा चौक में नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि को लेकर हिंदू समाज के लोगों की दुकानों के बाहर रास्ते पर करीब 10-11 फीट ऊंचाई पर भगवा रंग में श्री राम भगवान का चित्र प्रदर्शित होकर हिंदू धर्म की आस्था अनुसार झंडा लगा रखा था। 10 अप्रैल की शाम साढ़े सात बजे आपराधिक षडयंत्र रचकर कुछ लोगों ने बाजार में दशहत फैलाने एवं धार्मिक भावना आहत करने के लिए कोठी पटाखा लेकर आए जिनको जमीन पर व अपने हाथों में लेकर उक्त झडे को टारगेट करते हुए जला दिया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण संख्या 158/2024 घारा. 143,295्र आईपीसी के तहत दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने घटना की गंभीरता को लेते हुये वांछित आरोपितों की धरपकड़ के लिए एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल के निर्देशन व डीएसपी मांडल मेघा गोयल के सुपरविजन में थाना प्रभारी गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित की। इस टीम ने भोमियों का मोहल्ला, मांडल निवासी इसराइल उर्फ एसराइल मंसूरी 21 पुत्र आफताब उर्फ खाजु मंसूरी व लखारा चौक मांडल निवासी सोयब अली बिसायली उर्फ शोयब उर्फ लादू 21 पुत्र महबूब अली बिसायती को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ एएसआई पृथ्वीराम, कांस्टेबल सांवर सिंह, रमेश व घेवरलाल शामिल थे।

घटना के बाद हो गये थे फरार, मोबाइल भी थे बंद

थाना प्रभारी गुर्जर का कहना है कि दोनों आरोपित इस घटना के बाद से अपने मोबाइल फोन बंद कर कस्बे से फरार हो गये। ये आरोपित वाहन चलाते हैं, जो वाहन पर चले गये। ईद के मौके पर दोनों आरोपित मांडल लौट आये लेकिन गिरफ्तारी के डर से छिपते फिर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को डिटेन कर पूछताछ की। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Similar News