भीलवाड़ा बीएचएन। पांसल-कोटड़ी रोड पर मंगलवार देर शाम दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य चोटिल हो गया। बताया गया है कि हादसे के बाद चोटिल युवक घर चला गया, जबकि दूसरा युवक गड्ढे में गिरने से किसी को नजर नहीं आया और बाद में जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसकी मौत हो गई।
पुर थाने के हैडकांस्टेबल पारसमल ने बताया कि हाइवे से दो युवक बाइक पर सवार होकर मंगलवार देर शाम कोटड़ी की ओर जा रहे थे। पुर से कोटड़ी सिंगल रोड पर इनकी बाइक की दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों युवक चोटिल हो गये। एक युवक वहां से गुजरने वाले लोगों के साथ घर चला गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होने से वहीं पड़ा रहा।बाद में जब उसे जिला अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कोटड़ी निवासी विक्रम सिंह 35 पुत्र शंकरसिंह चुंडावत के रूप में हुई। उसके साथ हादसे में चोटिल हुआ युवक राजू लौहार बताया गया है। पुर थाना पुलिस ने बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।