चित्तौडग़ढ़ से गांजा सप्लाई करने भीलवाड़ा आ रहे दो युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त

भीलवाड़ा बीएचएन। आरपीएस प्रोबेशनर और मंगरोप थाना प्रभारी शिवा शर्मा ने नाकाबंदी के दौरान बाइक से चित्तौडग़ढ़ से तस्करी कर भीलवाड़ा में गांजा सप्लाई करने जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 5 किलो गांजा बरामद किया गया है।
आरपीएस प्रोबेशनर शिवा शर्मा ने बताया कि सोमवार को मंडपिया स्टेशन क्षेत्र में नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान चित्तौडग़ढ़ की ओर से बाइक से आये दो लोगों को रोका और पूछताछ की तो उन्होंने खुद को किशन व कुणाल निवासी चित्तौडग़ढ़ बताया। उनके पास 5 किलो गांजा मिला। पुलिस ने गांजा सहित बाइक जब्त कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने यह गांजा चित्तौडग़ढ़ से सप्लाई करने भीलवाड़ा ले जाने की बात कबूली है। फिल्हाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इसकी जांच पुर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया कर रही है।