उदयपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेल का होगा संचालन

भीलवाड़ा । गर्मी के अवकाश में रेलवे की ओर से उदयपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेल का संचालन किया जाएगा। यह ट्रैन भीलवाड़ा से होकर गुजरेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 09603/09604, उदयपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेल 9 अप्रेेल से 26 जून तक उदयपुर व कटरा से चलेगी। गाड़ी संख्या 09623/09624, उदयपुर सिटी-फारबिसगंज- उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल 8 अप्रेल से 29 अप्रेेल तक उदयपुर सिटी व फारबिसगंज से चलेगी। जबकि मदार (अजमेर)-रांची-मदार (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 6 अप्रेल से 29 जून तक मदार व रांची से चलेगी।
यह रेल सेवा मार्ग में राणा प्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, मांडल, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनू, चिड़ावा, सूरजगढ, लोहारू, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैंट और जम्मूतवी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेल सेवा में 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 3 थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी और 2 पावर कार सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।