यूआईटी टीम अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची पांसल,स्थगन के चलते बैरग लौटी

Update: 2024-08-16 08:17 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा हलचल नगर विकास न्यास का अतिक्रमण और हटाओ दस्ता आज पांसल ग्राम में पूर्व सरपंच और उनके भाइयों के बाड़ों को हटाने के लिए पहुंचा। लेकिन स्थगन आदेश होने के चलते बिना कार्यवाही के लौट गई।


जानकारी के अनुसार नगर विकास न्यास की तहसीलदार रेवेन्यू इंस्पेक्टर सहित अतिक्रमण हटाओ दस्त की टीम जेसीबी के साथ पांसल पहुंची।इस टीम द्वारा पूर्व सरपंच छोटू जाट आदि के घर के पास बने बाड़ों से अवैध कब्जा हटाना हे। लेकिन जाट की ओर से न्यायालय द्वारा स्थगन दिया हुआ होने लकी बात सामने आने के बाद कार्यवाही शुरू नहीं हो पाई और बातचीत की जा रही हे


उधर छोटू जाट का कहनाहै कि 1962 से उनका कब्जा है और नीलामी में लिया हुआ है वर्तमान में इस पर स्थगन भी हैं। इसके चले uit की टीम बिना कार्यवाही के लौट गई।



 


Similar News