Weather Update -भीलवाड़ा सहित 25 जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना

Update: 2025-06-26 10:09 GMT

 जयपुर. मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के 25 जिलों में मेघगर्जन संग बारिश होने की संभावना है। साथ ही 30-50 KMPH गति से अंधड़ चलेगी। मौसम विभाग ने 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार सवाई माधोपुर, टोंक, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर जिलों के आस-पास के क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश व एक-दो दौर भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज सतही हवा चलने की संभावना बलवती है। इस दौरान अंधड़ की गति 30-50 KMPH रहने की संभावना है।

भीलवाड़ा सहित  20 जिलों के लिए येलो अलर्ट

वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इनमे  भीलवाड़ा, जयपुर, जयपुर श​हर,  करौली, धौलपुर, दौसा, बारां, भरतपुर, नागौर, बाडमेर, जैसलमेर, बीकानेर, पाली, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बारां, सिरोही, उदयपुर जिलों और आस-पास के क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश व कहीं कहीं पर तेज हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान तेज हवा की गति 20-30 KMPH रहने की संभावना जताई है।

Similar News