पार्सल रिटर्न करने के दौरान हुई पहचान बदली दोस्ती में, युवक ने लिये युवती के अश्लील फोटो, अब संबंध बनाने के लिए डाल रहा है दबाव, फोटो वायरल करने की भी दी जा रही है धमकी

By :  prem kumar
Update: 2024-06-02 07:58 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। ऑन लाइन मंगवाये गये पार्सल को रिटर्न करने के दौरान युवक ने युवती से जान-पहचान कर उसके अश्लील फोटो ले लिये और अब संबंध बनाने के लिए दबाव डालते हुये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकियां देने के साथ ही फर्जी आईडी से अश्लील मैसेज कर युवती को परेशान कर रहा है। पीडि़ता ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी। इस पर भीमगंज पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीया एक युवती ने कोटपुतली के चतरपुरा निवासी कृष्ण पुत्र किशोरकुमार जाट के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी कि एक साल पहले उसका कृष्ण से मोबाइल पर संपर्क हुआ था। उसने मित्रा एप्स से ऑनलाइन खरीदार कर पार्सल मंगवाया था और यह पार्सल रिटर्न किया तो आरोपित से संपर्क हुआ, यह आरोपित इनकॉम एक्सप्रेस कंपनी में कार्य कर रहा था। उसने, परिवादिया को फोन किया कि आपको पार्सल लेकर आना पड़ेगा। इस प्रकार युवती की आरोपित से जान-पहचान हुई। इसके बाद वे आपस में बातचीत करने लगे। दोस्ती हो गई। दोस्त के नाते युवती को वह एक-दो बार घूमाने ले गया। आरोपित ने धोखे से उसके फोटोग्राफ्स लिये तथा नशीला पदार्थ खिला कर अश्ली फोटो भी ले लिये और वीडिय़ों भी बना ली । इसके बाद वह शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव डालने लगा। मना करने पर उसे यह आरोपित फोटो व वीडिय़ों सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा । दो-चार दिन बाद आरोपित ने कॉल व मैसेज कर कहा कि तुम्हारे अश्लील फोटोग्राफ्स मेरे पास है । अगर तुमने मेरा कहा नहीं माना तो मैं तुम्हारे फोटो को वायरल कर दूंगा। इसके चलते वह दुबारा उसके पास गई तो आरोपित ने पुन: फोटो लिये। यह आरोपित अपनी हरकतो से बाज नहीं आया और उसे फोन व मैसेज करके डराता धमकाता रहा। युवती ने आरोपित से यह कहते हुये कि उसकी शादी होने वाली है फोटो व वीडिय़ो लौटा दो, लेकिन उसने नहीं लौटाये। इसके बाद युवती का विवाह हो गया। इसके बाद भी आरोपित अपनी हकरतों से बाज नहीं आया और उसने युवती के पति के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बना कर उस पर युवती को मैसेज करना शुरू कर दिया। उसने , मैसेज कर युवती पर शारीरिक सम्बन्ध बनाने तथा उसके भाई व पिता को जान से मारने की धमकी दी गई । युवती को ब्लैकमैल कर सम्बन्ध बनाने के लिए कहा और मना करने पर युवती के अश्लील फोटो वायरल किये। वह सोशल मीडिया पर फोटो व वीडिय़ों को वायरल करने की लगातार धमकी देकर दबाव बनाकर उसे व पति को जान से मारने व जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दे रहा है। यह आरोपित, फर्जी आईडी बनाकर श्ुवती के साथ गाली-गलौच व अश्लील चैटिंग कर रहा है । युवती का कहना है कि उसने पूर्व में भी भीमगंज थाने पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दी, तब पुलिस ने उसे पाबंद कर दिया था, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। पुलिस अधीक्षक के आदेश से भीमगंज पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Similar News