पति से विवाद के बाद कुएं में कूदी पत्नी की मौत, मोनिका एक साल पहले बंधी थी विवाह के बंधन में

भीलवाड़ा बीएचएन। मजदूरी के दौरान पति-पत्नी के बीच उपजे विवाद के बाद पत्नी ने कुएं में छलांग लगा दी। काछोला में हुई इस घटना के बाद कुएं से महिला को निकाल कर जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। लेकिन गंगरार के नजदीक ही उसने दम तोड़ दिया। यह दंपती मध्यप्रदेश के रतलाम जिले का रहने वाला है, जो इन दिनों मजदूरी के लिए यहां आया हुआ था। दोनों की शादी एक साल पहले ही हुई थी। मृतका के पिता ने पति पर बेटी को परेशान करने के आरोप लगाये हैं। मामले की जांच एसडीएम करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार रतलाम के रावटी थाने के गांव भैंरूघाटी निवासी रणसिंह भारिया व उसकी पत्नी मोनिका 18 अभी काछोला क्षेत्र में रहकर मजदूरी कर रहे थे। शुक्रवार को काछोला के नजदीक भगवती ईंट भट्टा के पास एक खेत पर ट्रैक्टर-ट्रॉली में खाखला भरवाने गये थे। रण सिंह ट्रॉली पर था, जबकि मोनिका नीचे थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी के चलते नाराज होकर मोनिका वहीं स्थित कुएं में कूद गई। इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में मोनिका को कुएं से निकाल कर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे उदयपुर के लिए रैफर कर दिया गया। मोनिका ने उदयपुर पहुंचने से पहले गंगरार के नजदीक दम तोड़ दिया। ऐसे में परिजन शव को पुन: भीलवाड़ा ले आये। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस की सूचना पर पिता भी जिला अस्पताल आ गये। काछोला पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया है कि मोनिका व रणसिंह की शादी एक साल पहले ही हुई थी। काछोला पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। शव पिता को सौंपा गया है। इस बीच, मृतका के पिता नानूराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में दामाद रणसिंह पर आरोप लगाये कि वह बेटी से आये दिन लड़ाई झगड़ा कर उसे परेशान करता था। दीवान सोजीराम ने बताया कि मामले की जांच एसडीएम करेंगे।