महिलाकर्मी को फोन पर मिली अपहरण व गोली मारने की धमकी, पंप मालिक से दस लाख रुपये दिलाने का बना रहे हैं दबाव

By :  prem kumar
Update: 2024-05-25 09:32 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिलाकर्मी को फोन से अपहरण व गोली मारने की धमकी देकर पंप मालिक से दस लाख रुपये दिलाने की मांग करने का मामला प्रताप नगर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आशा सैन 30 ने रतलाम जिले के दुर्गेश शर्मा प राजसमंद जिले के विश्वास नामक दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। आशा ने रिपोर्ट में बताया कि उसके मोबाइल पर 3-4 दिन पूर्व कॉल आया और कहा कि तु हरफुल सुथार के यहंा पर काम करती है। तु तेरे पम्प के मालिक हरफुल सुथार से 10 लाख रूपये दिला, नही तो हम तुझे उठा कर ले जायेगे या पम्प पर आते जाते समय रास्ते मे एक्सीडेन्ट या गोली मार कर जान से खत्म करवा देंगे। आशा ने कॉल करने वाले से उसका नाम पूछा तो उसने खुद को दुर्गेश शर्मा बताया । अगले दिन वह, कार्यस्थल जाने के लिए घर से निकली तो घर से कुछ ही दूरी पर एक ब्लेक कलर की कार खडी थी । तभी एक आदमी ने पीछे से दरवाजा खोला और उसे हाथ पकड कर अन्दर खिचने की कोशिश की। जैसे-तैसे वह जान बचाकर वहां से भागी। उसने पम्प मालिक हरफुल सुथार को आपबीती बताई। उन्होने कहा कि काले कलर की क्रेटा कार दुर्गेश शर्मा की है व दुर्गेश शर्मा के साथ विश्वास उपाध्याय रहता है। दोनो ही उससे (हरफूल) अवैध वसुली करने पर आमादा है। ये लोग तुम्हारे जरिये उससे रूपयो की अवैध वसुल करने का अनुचित दबाव बना रहे है। हरफुल की बात सुनकर वह डर गयी और आरोपितों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही की। इसके चलते आरोपितों के हौंसलें बुलंद हो गये। उस दिन से दुर्गेश शर्मा के फोन से अभी तक भी फोन कर हरफुल से पैसे दिलवाने का अनुचित दबाव बना रहे है । परिवादियाव उसके परिवारजन को अपहरण कर जान से मारने व पेट्रोप पम्प पर आग लगाने की धमकी दे रहे है। पुलिस ने आशा सैन की इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। उधर, आशा ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि बायो डीजल पमप मालिक व आरोपितों के आपस मे बायो डीजल के जी.एस.टी. की राशी का विवाद होने से वे, परिवादिया को धमकी देकर रुपयों की मांग कर रहे है।

Similar News