# कृष्णा हॉस्पिटल में महिला की मौत मोर्चरी पर हंगामा कार्रवाई की मांग, चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप

Update: 2024-05-29 06:11 GMT

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली- विजय) कृष्णा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत को लेकर परिजन चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगा कर मोर्चरी पर प्रदर्शन कर रहे हैं , भील सेवा ने चेतावनी दी है कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी हम शव नहीं उठाएंगे

जबकि चिकित्सकों का कहना है कि उसकी मौत लापरवाही से नहीं बल्कि बीमारियों के चलते हुई है।

महेंद्र भील ने बताया कि ठीकरिया खेड़ा ग्राम की रहने वाली नोजी भील को कृष्णा हॉस्पिटल में मंगलवार को भर्ती किया गया था और शाम के समय उसकी अचानक हालत बिगड़ी और उसे वेंटिलेटर पर पर भी लिया, लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई।

शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया, जहां नोजी का पति अचेत हो गया और अन्य परिजन चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नोजी की मौत होना बता रहे हैं।

अस्पताल के प्रबंधक और चिकित्सक डॉक्टर कैलाश काबरा ने हलचल को बताया कि नोजी को 23 में को चिकित्सा शिविर में देखा था लेकिन तब तो वह इलाज के लिए नहीं आई और कल उपचार के लिए यहां पहुंची उसे पहले टीबी हुई है जबकि फेफड़े कमजोर है और उसका वजन भी 30-35 किलो ही था उन्होंने नोजी की मौत को प्राकृतिक बताते हुए कहा कि किसी तरह की इलाज मे लापरवाही नहीं बरती गई ।

उधर भील सेवा के सांवरलाल भील ने चेतावनी दिए कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम शव नहीं उठाएंगे

Live Updates
Tags:    

Similar News